अधिवक्ताओं का तहसील में हंगामा, नायब तहसीलदार के तबादले की मांग

हापुड़ देहात थाना  क्षेत्र में गांव पटना में चल रहे निर्माण कार्य को लेकर सोमवार को विवाद हो गया था। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाए थे। दो महिला समेत चार लोगों पर सरकारी कार्य में बाधा डालने,लेखपाल को घायल करने का आरोप लगाया गया था। इस मामले में लेखपाल पक्ष की ओर से थाने में तहरीर दी गई थी। वहीं दूसरे पक्ष ने भी लेखपाल व अन्य लोगों पर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराने की मांग की थी।
क्या है मामला
अधिवक्ता के परिजन के साथ मारपीट किए जाने और अधिवक्ता के परिवार के ही चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जाने का आरोप लगाते हुए गुस्साए अधिवक्ताओं ने तहसील में जोरदार प्रदर्शन किया। तहसील के कई कार्यालयों के गेट बंद करा दिए। अधिवक्ताओं का कहना है कि जब तक नायब तहसीलदार का तबादला नहीं होता, अधिवक्ता पक्ष की ओर से भी मुकदमा दर्ज नहीं होता आंदोलन जारी रहेगा। उधर तहसील प्रशासन ने आरोपों को निराधार बताया है।

 

 

Exit mobile version