अंबाला से पटना बैटरी लेकर जा रहे ट्रक से 10 बैट्री चोरी

हापुड़। थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में
अंबाला से पटना बैटरी लेकर जा रहे ट्रक से 10 बैटरी चोरी होने की तहरीर थाने में दी गई है।

बिहार के नवादा क्षेत्र के गांव गोविंदपुरी निवासी संजय ने बताया कि शनिवार रात वह अपने ट्रक में बैटरी लेकर अंबाला से पटना जा रहा था। रास्ते में उसने कुरूक्षेत्र में खाना खाया था। जिसके बाद लगातार गाड़ी चलाकर वह रविवार सुबह करीब 4 बजे गढ़ क्षेत्र के गांव नानपुर पहुंच गया। जहां उसने क्लीनर के साथ मिलकर ट्रक की जांच की, तो देखा कि पीछे से तिरपाल फटा हुआ है। पीड़ित का कहना है कि
चोर रास्ते में ट्रक से 10 बैटरी चोरी कर ले गए।

सीओ आशुतोष शिवम ने बताया कि क्षेत्र में ट्रक से बैटरी चोरी नहीं हुए है। मामले की जांच की गई है, सीसीटीवी कैमरों में भी चोरी होते नजर नहीं आ रही है। इसके बावजूद जांच कराई जा रही है।

Exit mobile version