अंतिम संस्कार के लिए अधिक वसूली करनें वाल ें नहीं बख्शें जायेगें-एसपी

हापुड़(अमित मुन्ना/अनूप)।
जनपद की तीर्थनगरी ब्रजघाट स्थित शमशान घाट पर मृतकों के अंतिम संस्कार के लिए अधिक वसूली करनें पर एसपी ने अंतिम संस्कार करवानें वालों को ज्यादा वसूली करनें पर सख्त कार्यवाही की चेतावनी दी हैं।

कोरोना महामारी में कोरोना व अन्य बीमारियों से हो रही मौतों के बाद एनसीआर व आसपास क्षेत्रों के लोग मृतकों के शवों को लेकर उनके अंतिम संस्कार के लिए ब्रजघाट आते हैं,जहां आए दिन वहां पर अंतिम संस्कार करवानें वालें अधिक वसूली करते हैं। जिसकी शिकायत पुलिस प्रशासन से की गई थी।

शुक्रवार को एसपी नीरज जादौन ने ब्रजघाट पहुंच शमशान घाट का निरीक्षण किया था और वहां अंतिम संस्कार में निर्धारित शुल्क से भी ज्यादा शुल्क वसूलनें वालें 2 व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया था।

एसपी नीरज जादौन ने वहां मौजूद लोगों को चेतावनी देते हुए कहा कि ब्रजघाट में अंतिम संस्कार करने वालों से निर्धारित शुल्क ही लिया जाए, निर्धारित शुल्क से अधिक शुल्क लेने पर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

Exit mobile version