होटल की छत पर सफाई कर रहा कर्मचारी गिरकर घायल ,होटल मालिक पर एफआईआर दर्ज

होटल की छत पर सफाई कर रहा कर्मचारी गिरकर घायल ,होटल मालिक पर एफआईआर दर्ज

हापुड़। थाना हापुड़ क्षेत्र में एक होटल की छत पर सफाई कर रहे कर्मचारी की नीचे गिरकर घायल हो गया। मामले में होटल मालिक के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई है।

हापुड़ के मोहल्ला मजीदपुरा निवासी असमा ने बताया कि उनका पुत्र रविश रेलवे रोड स्थित होटल में पिछले एक वर्ष से काम कर रहा है। 26 फरवरी को होटल में काम करने वाला कर्मचारी उनके घर आया और उनके पुत्र को होटल मालिक के घर में सफाई करने के लिए कहकर ले गया था। दोपहर में उन्हें फोन के माध्यम से सूचना मिली कि उनका पुत्र रविश मकान की छत से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिसे गढ़ रोड स्थित एक अस्पताल में भर्ती करा रहे हैं।

सूचना पर वह अपने परिजनों के साथ अस्पताल पहुंची थी। इतना ही नहीं होटल मालिक समेत कई लोग उनके पुत्र को अस्पताल मे छोड़कर चले गए थे। इसके बाद हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उसे पिलखुवा के एक अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। सीओ जितें कुमार शर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर जा रही है।

Exit mobile version