विश्व को दूसरा सबसे बड़ा महाराजा अग्रसेन का भव्य मंदिर बनेगा मेरठ में – विनीत शारदा

विश्व को दूसरा सबसे बड़ा महाराजा अग्रसेन का भव्य मंदिर बनेगा मेरठ में – विनीत शारदा

हापुड़(यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना)।

भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक व वैश्य समाज के नेता विनीत शारदा ने कहा कि मेरठ में 6 मार्च को केन्द्रीय मंत्रियों द्वारा
विश्व को दूसरा सबसे बड़ा महाराजा अग्रसेन का भव्य मंदिर का शिलान्यास किया जायेगा।

भाजपा नेता यहां गढ़ रोड़ पर समाजसेवी नरेन्द्र अग्रवाल के आवास पर मीडिया से वार्ता कर रहे थे‌ । उन्होंने कहा कि महाराजा अग्रसेन का मंदिर एक मात्र अग्रोहा में स्थित है, जो हरियाणा के हिसार जिले में है। यह मंदिर महाराजा अग्रसेन को समर्पित है, जो एक महान भारतीय राजा थे जिन्होंने व्यापारियों के शहर अग्रोहा की स्थापना की थी।

उन्होंने बताया कि श्री अग्रसेन सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में शताब्दी नगर में अग्रसेन सेवा सदन का निर्माण कराया ज रहा हैं। जिसका बजट करीब 70 करोड रुपए है। इसमें महाराजा अग्रसेन का भव्य मंदिर, हॉस्पिटल और बुजुर्गों के रहने के लिए आश्रम भी बनाया जाएगा। इसके लिए 26 जनवरी में समिति द्वारा भूमि का शुद्धिकरण कराया जाएगा।

उन्होंने बताया कि यहां पर आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोग उपचार करा सकेंगे। आज के समय में दो हम दो हमारे दो यानी दो बच्चे ही होते हैं। ऐसे में एक बच्चा विदेश शिफ्ट होता है तो उसके माता पिता अकेले रह जाते हैं। ऐसे में बुजुर्गों के लिए एक आश्रम भी बनाया ज रहा हैं। जो आधुनिक होगा, यानी आश्रम में बुजुर्गों के स्वास्थ्य के साथ उनके मनोरंजन की व्यवस्था भी की जाएगी।

इस मौके पर समाजसेवी नरेन्द्र अग्रवाल,सुधीर गोयल , भाजपा जिला महामंत्री पुनीत गोयल,मोहन सिंह, भाजपा नगराध्यक्ष पवन गर्ग, सांसद प्रतिनिधि विनोद गुप्ता,लवलीन गुप्ता, नीरज गुप्ता ,संजीव अग्रवाल कृष्णा, विनय अग्रवाल, रविन्द्र कुमार गुप्ता बैंक वाले, अजय गुप्ता, लच्छी राय कसल, आर के गुप्ता , आदि मौजूद थे।

आदि मौजूद थे।

श्री विनीत अग्रवाल शारदा BJP प्रदेश अध्यक्ष व्यापार प्रकोष्ठ

2.3.25

सर्वश्री विनोद गुप्ता, पवन गर्ग, मोहन सिंह, विनोद्‌गुप्‌ता पुनीत गोयल, सुधीर गोयल हेबाने श्री नरेन्द्र अग्रवाल वुड इंडिया, नीरज गुप्ता माइको प्लेक्स, सवलोन गुप्ता,

Exit mobile version