हापुड़ ,गाजियाबाद सहित एनसीआर में लूटपाट करनें वालें गैंगस्टर को पुलिस ने मारी गोली,घायल सहित दो बदमाश गिरफ्तार,तीन किलों गांजा, तंमचे बरामद
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
हापुड़ सहित एनसीआर के जनपदों में लूट व चोरियां करनें वालें गैंगस्टर व पुलिस की हुई मुठभेड़ में गैंगस्टर पुलिस ने गोली लगनें से घायल हो गया। पुलिस ने घायल सहित दो बदमाश गिरफ्तार कर तीन किलों गांजा ,तंमचे बरामद किए हैं। जानकारी के अनुसार रविवार सुबह
थाना धौलाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान बदमाशों से पुलिस मुठभेड़ हुई है, जिसमें एक घायल सहित 2 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से 3 किलो अवैध गांजा,एक तमंचा मय एक जिन्दा व एक खोखा कारतूस, बिना नम्बर स्पलेंडर बाइक बरामद हुई हैं।
एसपी दीपक भूकर ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों ने खालिद पुत्र मुस्तफा निवासी खिबाई थाना सरूरपुर जनपद मेरठ व भूरा पुत्र महमूद निवासी पिपलेडा थाना धौलाना जनपद हापुड़ बताया है।
उन्होंने बताया कि गोली लगनें से घायल गिरफ्तार बदमाश खालिद उपरोक्त शातिर किस्म का अपराधी है जिस पर जनपद हापुड़, मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर में लूट , चोरी , गैंगस्टर एक्ट आदि के करीब डेढ़ दर्जन केस दर्ज है। घायल बदमाश को उपचार हेतु अस्पताल भिजवा दिया गया है ।