हापुड़़ घटना के बाद केन्द्र सरकार ने सांसद ओवैसी को दी जेड सुरक्षा

हापुड़़(अमित मुन्ना)।

नेशनल हाईवें -9 पर सांसद असदुद्दीन ओवैसी के काफिले पर हुए हमलें के
बाद केन्द्र सरकार ने उन्हें जेड’ श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराने का फैसला किया।

जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार ने शुक्रवार को प्रमुख मुस्लिम नेता एवं हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी को केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के कमांडो द्वारा ‘जेड’ श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराने का फैसला किया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि ओवैसी की सुरक्षा के लिए 24 घंटे सीआरपीएफ कमांडो तैनात रहेंगे। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख को ‘जेड’ श्रेणी की सुरक्षा देने का निर्णय हापुड़ में उनकी कार पर कथित रूप से गोली चलाए जाने की घटना के एक दिन बाद आया है।
उल्लेखनीय हैं कि एआईएमआईएम पार्टी राष्टीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैशी गुरुवार शाम मेरठ के किठौर से एक सभा करके वापस गाजियाबाद लौट रहे थे,तभी पिलखुवा छिजारसी टोल टैक्स पार करके दो युवकों ने ओवैसी के काफिले पर फायरिंग की गई। जिससे वे बाल बाल बच गए थे।

एसपी दीपक भूकर ने बताया कि ओवैसी के काफिले पर फायरिंग मामलें में सीसीटीवी कैमरें की फुटेज
के आधार पर दोनों आरोपियों गौतमबुद्धनगर निवासी सचिन व सहारनपुर निवासी शुभम को गिरफ्तार कर लिया गया है । पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि असदुद्दीन ओवैसी और उनकी पार्टी के पदाधिकारियों द्वारा दिए जाने वाले भड़काऊ बयानों से दोनों हमलावरों में आक्रोश था इसी गुस्से को जाहिर करने के लिए उन्होंने घटना को अंजाम दिया।

Exit mobile version