हापुड़ निवासी ईनामी गांजा तस्कर 1.2 करोड़ की गांजा के साथ साथी सहित नोएडा में गिरफ्तार, एनसीआर के कालेजों व पार्क में स्टूडेंट्स को करते थे सप्लाई
हापुड़/ नोएडा।
हापुड़ निवासी एक ईनामी गांजा तस्कर अपने साथी सहित 1.2 करोड़ की गांजा के साथ नोएडा में पुलिस ने गिरफ्तार किया। तस्कर एनसीआर के कालेजों व पार्क में स्टूडेंट्स को सप्लाई करते थे । पकड़े गए आरोपियों में रतन सिंह व सदाशिव मिश्रा हैं। रतन हापुड़ के गांव हसनपुर का रहने वाला है जबकि सदाशिव उड़ीसा के गांव मैदिनपुर का रहने वाला है।
डीसीपी ग्रेटर नोएडा साद मियां खान ने बताया कि स्वाट टीम प्रभारी यतेंद्र कुमार को गांजा तस्करों के संबंध में मुखबिर से अहम सूचना मिली थी। पुलिस टीम ने 150 सेक्टर के कट के पास से कैंटर सवार दो तस्करों को पकड़ लिया। तलाशी में कैंटर में छोटे-छोटे बॉक्स बने मिले। उन्हीं के बीच रखकर आरोपी गांजा की तस्करी करते थे। तलाशी में कुल 540 किलो गांजा बरामद किया गया। दोनों आरोपी दिल्ली एनसीआर के कई अलग-अलग जिले में भी पूर्व में गांजा सप्लाई कर चुके है। पुलिस टीम को डीसीपी ने 20 हजार का पुरस्कार दिया है। दावा किया गया है कि बरामद किए गए गांजा की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक करोड़ 20 लाख रुपये है।
इस पूरे गैंग का मास्टरमाइंड रतन सिंह निवासी हापुड़ है। पुलिस की जांच में पता चला है कि रतन सिंह का नेटवर्क लुधियाना और महाराष्ट्र में भी है। पिछले दिनों ग्रेटर नोएडा की बीटा-2 थाना पुलिस ने करीब 500 किलो गांजा बरामद किया था। उस गैंग को भी रतन सिंह चलाता है।