हापुड़ की व्यायाम शिक्षक प्रयागराज में हुई सम्मानित
हापुड़। जिलें की व्यायाम शिक्षिका जयश्री को उनके द्वारा प्रशिक्षित की गई छात्रा का राष्ट्रीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता में चयन व प्रतियोगिता में चयनकर्ता नियुक्त होने पर शिक्षा धिकारियों ने सम्मानित किया।
प्रयागराज में आयोजित 68 वी प्रदेशीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता में जनपद हापुड़ की व्यायाम शिक्षिका जयश्री को चयनकर्ता के रूप में प्रयागराज के डी. आई. ओ. एस. पी. एन. सिंह व वशिष्ठ वातसल्य स्कूल की प्रिंसिपल नलिनी सिंह, डॉज बाल संघ के प्रदेश सचिव रविंद्र मिश्रा ने प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया ।
शिक्षिका जयश्री ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में उनके द्वारा प्रशिक्षित की गयी हापुड़ की बेटी नेहा सिंह का चयन राष्ट्रीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता के लिए किया गया है जिसके लिए छात्रा नेहा को उनकी कोच ने बहुत शुभकामनाएं दी व और अधिक मेहनत करने व शिखर पर पहुँचने का आशीर्वाद दिया l
इस मौके पर उप क्रीड़ा अधिकारी मधु अवस्थी, महिला शिक्षक संघ की वरिष्ठ उपाध्यक्ष सीमा तोमर, ब्लॉक अध्यक्ष, रेनू चौधरी, मोनिका प्रभा आर्य, शानू खन्ना, प्रेमलता बक्शी, आशा, कुसुमलता, सपन वर्मा, डॉ सुमन अग्रवाल, शिक्षा, मोनिका सिंघल, शशि किरन, सारिका अंजू सिंह, लक्ष्मी सिंह, अदिति गोले आदि ने बंधाईया दी है।