हापुड़ की महिलाओं के साथ चैन स्नैचिंग तथा लूट की वारदातों को अंजाम देनें वालें तीन कुख्यात बदमाश गिरफ्तार

हापुड़।

यूपी एसटीएफ ने हापुड़ के गढ़ में छापेमारी कर पूरे देश में घूम-घूम कर महिलाओं के साथ टप्पेबाजी चैन स्नैचिंग तथा लूट की वारदातों को अंजाम देनें वालें घूमन्तु जनजाति गिरोह के तीन सदस्य को गढ़मुक्तेश्वर से गिरफ्तार कर तंमचे बरामद किए।

एसटीएफ के एएसपी राज कुमार मिश्रा ने बताया कि विगत कुछ दिनों से एस०टी०एफ० को घूमन्तु जनजाति गिरोह द्वारा महिलाओं के साथ धोखाधडी करके उनके जेवरात ले लेने, चैन स्नेचिंग तथा लूट की अपराधिक वारदात करने के सम्बन्ध में सूचनाएं प्राप्त हो रही थी ,जिसको लेकर सर्च किया गया और सूचना पर गढ़मुक्तेश्वर की लोकेशन मिलनें पर गढ़ के महादेव मंदिर के निकट गैंग के तीनों सदस्य
मेरठ के किठौर निवासी आबिद व साजिद तथा वसीम को गिरफ्तार कर तंमचे बरामद किए।

आबिद ने पूछताछ पर बताया कि पूर्व में हम लोगों का गिरोह घूम-घूम कर खेल तमाशे दिखाने का काम करता था। घूमन्तु जनजाति का एक गाँव गूलरभोज ठंडा नाला, जनपद उधम सिंहनगर उत्तराखण्ड में है जहाँ के अधिकतर लोग पूरे देश में घूम-घूम कर महिलाओं से टप्पेबाजी चैन स्नैचिंग तथा लूट की घटनाओं में शामिल रहते हैं।

एएसपी ने बताया कि इस गैंग के कुछ सदस्य पश्चिम उत्तर प्रदेश में रहकर मुजफ्फरनगर, मेरठ, हापुड, गाजियाबाद, बुन्दशहर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर तथा अमरोहा आदि है। इसके अलावा यह गिरोह दिल्ली, बल्लभगढ़, बहादुरगढ़ हरियाणा, मध्य प्रदेश, झारखण्ड, बिहार, पंजाब, महाराष्ट्र एवं पूर्वोत्तर राज्य में घूम-घूम कर महिलाओं के साथ टप्पेबाजी चैन स्नैचिंग तथा लूट की वारदातों को अंजाम देने लगे। आबिद एवं इस गैंग के सदस्य बिहार, झारखण्ड, पंजाब जैसे दूरस्थ स्थानों पर भी मोटर साईकिल से जाते है और वहाँ पर निम्न स्तरीय सराय, होटलों में ठहरते हैं, घटना करके वापस आ जाते हैं।

उन्होंने बताया कि आबिद वर्ष 2017 में जनपद गाजियाबाद से लूट की कई घटनाओं में जेल गया था और 2022 में थाना मानसरोवर पार्क दिल्ली से महिला से टप्पेबाजी के केस में जेल जा चुका है। बल्लभगढ़, बहादुरगढ़ हरियाणा, गाजियाबाद व गढ़मुक्तेश्वर जनपद हापुड़ में भी इन पर केस दर्ज हैं।

Exit mobile version