स्मार्ट व वर्कर इंडस्ट्रियल एरिया को जाननें राजस्थान पहुंचे धीरखेड़ा के 34 उघमी ,उठाई इंडस्ट्री की समस्याएं

हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।

मेरठ रोड़ स्थित धीरखेड़ा इंडस्ट्रियल एरिया के 34 उघमी राजस्थान में आयोजित तीन दिवसीय उघमी महासम्मेलन में शामिल होकर स्मार्ट व वर्कर इंडस्ट्रियल एरिया को जाना व धीरखेड़ा इंडस्ट्रियल एरिया से संबंधित समस्यायों को रखा गया।

जानकारी के अनुसार राजस्थान के उदयपुर में आईआईए का तीन दिवसीय लघु उघओगओं की ग्रोथ कैसे हो विषय पर गोष्ठी आयोजित हुई। हापुड़ से आईआईए चैप्टर के चेयरमैन शांतनु सिंघल, सचिव पवन शर्मा, धीरखेड़ा इंडस्ट्रियल एसोशिएशन के सचिव धीरज चुंग सोनू, विजय शंकर शर्मा, केंद्रीय कार्यकारिणी के सदस्य अशोक छारिया व अन्य के साथ 34 उघमियों ने महासम्मेलन में भाग लेकर धीरखेड़ा इंडस्ट्रियल एरिया से संबंधित समस्यायों को रखा ।

आईआईए चेयरमेन शांतनु सिंघल व सचिव पवन शर्मा ने बताया कि गोष्ठी में उद्योगों के इंश्योरेंस को प्रभावी बनाने,लघु उद्योग की ग्रोथ कैसे हो? स्मार्ट इंडस्ट्रियल एरिया का स्वरूप कैसा हो पर उघमियों से चर्चा की गई ।

सम्मेलन में अशोक छारिया
प्रमोद गोयल,सोनू चुग, शांतनु सिंघल, पवन शर्मा, गौरव अग्रवाल, राजेंदर गुप्ता, सौरभ सिंघल,संदीप चौधरी ,अतुल गोयल आदि मौजूद थे।

Exit mobile version