हापुड़ (यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना)।
नगर के डीपीएस प्ले स्कूल में जन्माष्टमी का पर्व बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया, जहां
नन्हें मुन्ने बच्चें राधा कृष्ण की वेशभूषा में नजर आएं।
नगर के रेलवे रोड़ स्थित डी० पी० एस. प्ले स्कूल के प्रांगण में जन्माष्टमी का त्यौहार बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। अवसर पर नन्हें मुझे बच्चे नटरवट नंद गोपाल और राधा की भूमिका में नज़र आए। राधा कृष्ण के अलावा वासुदेव, देवकी, बलराम, ग्वाले एवं गोपियों की वेशभूषा में आए। विद्यालय में रंगारंग एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। इन प्रस्तुतियों में सभी का मन मोह लिया।
इस दौरान विभिन्न कृष्ण लीलाओं को दर्शाती जैसे कृष्ण जन्म, कालिया गोवर्धन पर्वत, मावश्खन चोर, , गई। नाग पर कृष्ण-नृत्य, की झाकियाँ भी लगाई।
स्कूल की प्रधानाचार्या पूजा अग्रवाल ने बच्चों को बधाई देते हुए बताया कि किस प्रकार श्री कृष्ण ने बल और बुद्धि से बुराई पर विजय प्राप्त की।