हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
सांसद राजेन्द्र अग्रवाल व हापुड़ सदर विधायक विजयपाल आढ़ती ने मीनाक्षी रोड स्थित भाजपा विधानसभा कार्यालय पर जनसमस्याएं सुनी तथा मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को समाधान हेतु आवश्यक दिशानिर्देश दिए।
सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी से बचाव हेतु वैक्सीनेशन एक उत्तम उपाय है। सम्पूर्ण देश मे मोदी जी के कुशल नेतृत्व मे व्यापक स्तर पर वैक्सीनेशन अभियान चल रहा है जिसके लिए हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बधाई के पात्र हैं।
सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने कहा कि पार्टी सभी वर्गों का मान-सम्मान करती है। कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ की हड्डी है, पार्टी के लिए कार्यकर्ताओं का योगदान भुलाया नही जा सकता। जिन कार्यकर्ताओं को संगठन द्वारा जिम्मेदारी दी गयी है वे अपनी जिम्मेदारी का निष्ठापूर्वक निर्वहन करें। समाज के निर्बल पीड़ित व्यक्तियों की मदद करें व अन्य लोगो को पार्टी से जोड़ें।
सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार ने सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के नारे को चरितार्थ किया है। भारतीय जनता पार्टी की कथनी व करनी मे कोई अंतर नही है। श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व वाली केंद्र की भाजपा सरकार ने सम्पूर्ण देश में लगातार विकास कार्य, निर्माण कार्य व जनहित के कार्य किये है। सरकार भ्रष्टाचार को दूर करने हेतु दृढ़संकल्पित है तथा इस दिशा मे लगातार प्रयास किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था मे उल्लेखनीय सुधार हुआ है तथा कानून का उल्लंघन करने वालो को बख्शा नही जाएगा।
हापुड़ सदर विधायक श्री विजयपाल आढ़ती ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की लोककल्याणकारी नीतियों के चलते व कुशल नेतृत्व के कारण आगामी 2022 के चुनावों में जनता भाजपा को ही सत्ता मे देखना चाहती है। उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में 350 प्लस सीटें लाकर भारतीय जनता पार्टी पुनः परचम लहरायेगी तथा सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से लगातार जनहित के कार्य किये जा रहे हैं।
इसके पश्चात सांसद राजेन्द्र अग्रवाल व विधायक विजयपाल आढ़ती ने नगर के प्रतिष्ठित डॉ सुनील शर्मा के असामयिक निधन पर उनके कोठी गेट स्थित निवास स्थान पहुंचकर शोक व्यक्त कर शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी।
उसके पश्चात सांसद राजेन्द्र अग्रवाल व विधायक विजयपाल आढ़ती ने आनंद विहार मे निर्मित प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत बन रहे आवासों का निरीक्षण किया। इस दौरान हापुड-पिलखुवा विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष श्रीमती अर्चना वर्मा सहित प्राधिकरण के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
उसके पश्चात सांसद राजेन्द्र अग्रवाल व विधायक विजयपाल आढ़ती ने जिला अस्पताल, हापुड़ में चल रहे वैक्सीनेशन कार्य, निर्माणाधीन ऑक्सीजन प्लांट तथा अन्य स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस मौके पर जिला अस्पताल के अधीक्षक डॉ प्रभात मित्तल सहित अन्य स्वास्थ्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।
उसके पश्चात सांसद राजेन्द्र अग्रवाल व विधायक विजयपाल आढ़ती ने ग्राम गोयना मे भाजपा कार्यकर्ता भास्कर त्यागी के निवास पर पहुंचकर उनके दादाजी अमरनाथ त्यागी के निधन पर शोक व्यक्त किया।
इस अवसर पर नगर पालिका परिषद हापुड़ के चैयरमैन प्रफुल्ल सारस्वत, राजीव अग्रवाल, सांसद प्रतिनिधि सुधीर गोयल (भट्टे वाले), भाजपा जिला कार्यकारिणी सदस्य सचिन गुप्ता एडवोकेट (सदस्य दिशा), मण्डल अध्यक्ष हापुड दक्षिणी प्रवीण सिंघल, मण्डल अध्यक्ष हापुड देहात दिनेश त्यागी, मण्डल अध्यक्ष बाबूगढ़ अमरजीत चौधरी जी, सभासद नितिन पाराशर, सुनील वर्मा टोलू, चौधरी योगेंद्र सिंह, सुमित पार्चा जिलाध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा, पंकज गर्ग बाबूगढ़, ताराचंद मोघे, कपिल सिंघल, अंकित सैन, मोनू सैनी, शिवम शर्मा रोमी, तुषार अग्रवाल, सहित अन्य देवतुल्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।