हापुड़। धौलाना पुलिस ने ऑटो में जा रहे एक यात्री के 17,500 रूपए गुम होनें जानें की सूचना पर पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद ऑटो का पता लगा रुपए बरामद कर पीड़ित को सौंप दिए। जिससे उसका चेहरा खिल उठा।
सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि थाना धौलाना पर आकर एक व्यक्ति द्वारा सूचना दी कि वह ऑटो से मसूरी से ग्राम बागबाला थाना अगौता जनपद बुलंदशहर जा रहा था। जब वह ऑटो से धौलाना उतरा तो उसकी जेब में रखे 17,500/- रुपये जेब से निकलकर कहीं पर गिर गये हैं।
उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अथक प्रयास के बाद ऑटो को तलाश कर ऑटो शीट के नीचे पड़े 17,500/- रुपये बरामद कर पीडित को सुपुर्द किये गए। पीडित व्यक्ति द्वारा अपनी खोई नकदी मिलने पर हापुड़ पुलिस का आभार प्रकट करते हुए भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी।