सरस्वती मेडिकल कॉलेज को मिला सिक्स सिग्मा एक्सीलेंस अवॉर्ड
हापुड़।। दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में पिलखुवा के सरस्वती इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस को सिक्स सिग्मा एक्सीलेंस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। संस्थान को यह अवॉर्ड बेस्ट अफॉर्डेबल मेडिकल इंस्टिट्यूट ऑफ द ईयर मानते हुए सिक्स सिग्मा हेल्थ केयर ग्रुप द्वारा दिया गया है।
संस्थान की उपाध्यक्ष राम्या रामचंद्रन ने बताया कि संस्थान हमेशा स्थानीय लोगों को उचित चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने के लिए संस्थानों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया है। इसके पीछे संस्थान के चिकित्सकों व कर्मचारियों का भी सहयोग है।