हापुड़। थाना हाफिजपुर क्षेत्र निवासी एक बेरोजगार युवक ने कोचिंग सेंटर में सरकारी नौकरी के लिए तैयारी के दौरान पांच युवकों पर नौकरी के नाम पर
3.50 लाख रुपए की ठगी का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामले में एसपी के आदेश पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
हाफिजपुर क्षेत्र के गांव सादिकपुर निवासी जयप्रकाश का बेटा गौरव कश्यप दिल्ली रोड पर स्थित आरके कोचिंग में सरकारी नौकरी के लिए कंपटीशन की तैयारी करने के लिए जाता था।
पीड़ित गौरव कश्यप ने दर्ज करवाई एफआईआर में बताया कि इस दौरान उसकी वहां पर
मीरपुर कलां निवासी सतीश उर्फ भोलू, चंचल राजकुमार, संतराम, व अमित से मुलाकात हुई। उन्होंने उसकी सरकारी नौकरी लगवानें की बात कहकर पांच लाख रुपये की डिमांड की।
पीड़ित ने बताया कि आरोपियों की बात पर विश्वास करके वह अपने पिता के साथ 16 अक्टूबर 2020 को कोचिंग सेंटर आया और रिश्तेदारों से 3.50 लाख रुपए उधार लेकर आरोपियों को दे दिए , परन्तु उसकी नौकरी नहीं लगी और उधार वालें वापस धनराशि को परेशान करने लगें।जिस कारण उसके पिता की टेंशन में 2021 को हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। वापस रूपये मांगने पर आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी। मामले की शिकायत एसपी से की थी।
थानाध्यक्ष आशीष कुमार ने बताया कि एसपी के आदेश पर मामलें में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।