सरकारी एंबुलेंस में गर्भवती महिला की हुई डिलीवरी, सुंदर कन्या को दिया जन्म
हापुड़।
थाना धौलाना क्षेत्र के एक गांव में गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा होने पर सरकारी एंबुलेंस द्वारा सरकारी अस्पताल ले जाते समय रास्तें में ही प्रसव पीड़ा हुई। जिसके चलते स्टाफ की मदद से महिला की एंबुलेंस में ही सुरक्षित डिलीवरी करवाई गई । महिला ने सुंदर बच्चीं को जन्म दिया।
जानकारी के अनुसार धौलाना के गाँव गालन्द निवासी कालू की पत्नी नसीमा को अचानक प्रसव पीड़ा हुई। महिला की डिलीवरी करवानें के लिए सरकारी एंबुलेंस को बुलाकर महिला को अस्पताल ले जानें लगें,तभी रास्तें में महिला को प्रसव पीड़ा तेज हो गई। एंबुलेंस स्टाफ ने गाड़ी साईड में लगाकर महिला की सुरक्षित डिलीवरी करवाई गई। महिला ने एक सुंदर कन्या को जन्म दिया। बाद में एंबुलेंस महिला को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र धौलाना में भर्ती करवाया। परिजनों ने आशा मछला देवी व स्टाफ का आभार जताया। धौलाना सीएचसी अधीक्षक डॉ. कपिल गौतम ने एंबुलेंस पर तैनात स्टाफ की तारीफ की ।