समोसे में निकली छिपकली,खानें से बीमार हुई बच्चीं , अस्पताल में भर्ती, खाघ विभाग ने की छापेमारी

हापुड़।

थाना पिलखुवा क्षेत्र में एक स्वीट्स की दुकान से घर लाए समोसे में खानें के दौरान छिपकली निकलने से एक बच्ची बीमार हो गई। जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उधर खाघ विभाग की टीम ने छापेमारी कर दुकान के खाने के सैंपल भरें।

जानकारी के अनुसार पिलखुवा के चंडी रोड़ पर राकेश तोमर की पूजा स्वीट्स के नाम से मिठाई की दुकान हैं। बुधवार को
मोहल्ला न्यू आर्य नगर निवासी अजय कुमार दुकान से परिवार को खानें के लिए समोसे लेकर आए थे।

परिवार के सदस्यों ने जैसे ही समोसे खानें शुरू किए ,तो परिवार की बच्ची राधिका (12) के समोसे में छिपकली निकली,जिसे देखकर सभी की चीखें निकल गई और बच्ची बेहोश सी हो गई।

आनन फानन में परिजनों ने बच्चीं को सरस्वती मेडिकल कालेज में भर्ती करवाते हुए खाघ विभाग को सूचना दी।
सूचना मिलते ही खाघ विभाग की टीम ने दुकान में छापेमारी कर खाघ सामग्री सील कर जांच के लिए भेज दी।

Exit mobile version