समाजसेवी विक्की शर्मा ने नाले में गिरी गाय को जेसीबी की मदद से बाहर निकाला

हापुड़। हापुड़ शहर के समाजसेवी व कांग्रेस नेता विक्की शर्मा ने एक बार फिर नाले में गिरी गाय को बाहर निकालकर इंसानियत का संदेश दिया हैं। विक्की शर्मा ने बताया हैं कि उनके पास गौशाला के प्रधान मनोज अग्रवाल जी का फोन आया था। उन्होंने रेलवे रोड स्थित विष्णु प्लाजा के बाहर खुले नाले में गाय के गिरे होने की सूचना उनको दी थी। गौशाला के प्रधान मनोज अग्रवाल ने विक्की शर्मा को फोन पर बताया कि उन्होने गाय को नाले से बाहर निकालने के लिए पहले नगरपालिका के अधिकारियों से मदद लेने के लिए फोन लगाया लेकिन किसी अधिकारी ने फोन तक नहीं उठाया। तब जाकर उन्होने विक्की शर्मा से मदद के लिए कहा। रेलवे रोड स्थित खुले नाले में गाय के गिरे होने की सूचना पाकर विक्की शर्मा तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और पहले स्वयं गाय को निकालने की कोशिश की। जब सारी कोशिश विफल रही तो उन्होने तुरंत मनदीप शर्मा जेसीबी वालों से संपर्क किया। मंदीप शर्मा जेसीबी के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और नाले में गिरी गाय को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया। विक्की शर्मा अपनी जान की परवाह किए बिना नाले में कूद गए और गाय को रस्सी से बांधकर जेसीबी की मदद से बाहर निकाल दिया। शहर में विक्की शर्मा के काम की लोग जमकर प्रशंसा कर रहे हैं। आपको बता दें कि विक्की शर्मा इससे पहले भी कई बार नाले में फंसे गौवंश को बाहर निकाल चुके हैं। विक्की शर्मा ने गाय को बाहर निकालने में मनदीप शर्मा का विशेष तौर पर धन्यवाद अदा किया हैं। बार बार खुले नाले में गौवंश गिरने को लेकर विक्की शर्मा ने मांग की हैं कि शहर में खुले नालों को तत्काल बंद करवाया जाएं। जिससे भविष्य में आगे ऐसी कोई घटना दोबारा नहीं घट सकें.!

Exit mobile version