सड़क दुर्घटना में सातवें दोस्त की भी हुई मौत , परिवार में मचा कोहराम

हापुड़।

थाना गढ़मुक्तेश्वर के नेशनल हाईवें-9 पर टोल प्लाजा के पास 10 दिन पूर्व हुई सड़क दुर्घटना में गाजियाबाद निवासी 6 दोस्तों की मौत के बाद आखिरी बचें दोस्त की भी दिल्ली अस्पताल में मौत हो गई।  मौत से परिवार में कोहराम मच गया।

जानकारी के अनुसार 13 मई की रात गढ़मुक्तेश्वर के ब्रजघाट टोल प्लाजा के पास नेशनल हाईवें-9 स्थित गांव अल्लाबख्शपुर के सामने कट के एक्सेल सिक्स कार का अचानक टायर फटनें से वह ट्रक से जा टकराई थी, जिससे गाजियाबाद निवासी छह दोस्तों की मौत हो गई थी, जबकि गंभीर रूप से घायल सचिन को मेरठ अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।

घटना के दस दिन बाद हालत गंभीर होनें पर उन्हें दिल्ली अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां इलाज के दौरान लोनी सचिन की भी मौत हो गई।

Exit mobile version