सड़क दुर्घटना में दो दोस्तों की मौत,बाइकसवार घायल मचा हड़कंप

हापुड़। थाना सिम्भावली क्षेत्र में देर रात एक अज्ञात वाहन की टक्कर से दो दोस्तों की मौत हो गई, जबकि एक बाईक सवार घायल हो गया।पुलिस ने शवों को पीएम को भेज जांच शुरू कर दी।

जानकारी के अनुसार सिंभावली थाना क्षेत्र में खुड़लिया
पुलिया के पास देर रात सड़क पर जा रहे दो दोस्तों को बाईक ने टक्कर मार दी, तभी पीछे से आए एक अज्ञात वाहन ने दोनों युवकों को कुचल दिया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौकें पर पहुंच तीनों कौन अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां दो दोस्तों की मौत हो गई।

थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद पांडेय ने बताया कि दुर्घटना में सिम्भावली के रेलवे रोड निवासी सुंदर (28 वर्ष) व सुभाष विहार निवासी संजय की मौत हो गई, जबकि बाईक सवार अमित का इलाज चल रहा है।शवों को पीएम को भेज जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version