हापुड़। थाना सिंभावली क्षेत्रान्तर्गत एक सड़क दुर्घटना हुई थी, दुर्घटना के समय वहां से गुजर रही डॉ0 चारू शर्मा द्वारा तुरन्त दुर्घटना की सूचना डायल 112 पर दी गई थी, सूचना प्राप्त होते ही पीआरवी कर्मियों द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घायल व्यक्ति को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया जिससे घायल व्यक्ति की जान बच सकी।
डॉ0 चारु शर्मा द्वारा एक जागरूक व जिम्मेदार नागरिक होने का दायित्व निभाकर उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया गया है।
इनके इस सराहनीय कार्य के लिए आज स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
हापुड़ पुलिस सभी से अपील करती है कि जागरूक व जिम्मेदार नागरिक बनें।
आपका एक छोटा सा प्रयास किसी की जान बचा सकता है।