हापुड़। श्री जगन्नाथ रथयात्रा सेवा समिति, हापुड़ द्वारा कोठी द्वार स्थित श्री सनातन धर्म सभा भवन में भव्य रासलीला मंचन के चतुर्थ दिवस कंस लीला और कालिया मर्दन लीला का मंचन हुआ ।
जिसमें स्वामी जयप्रियाशरण ने ठाकुर जी और कंस की लीलाओं के बारे में बताया कि कंस ने किस तरह बचपन से लेकर किस तरह ठाकुर जी को मारने के लिए लीलायें रचीं ।
कंस ने ठाकुर जी से एक करोड़ नीलकमल लाने के लिये कहा ,
जो कि एक नामुमकिन कार्य था ।
नीलकमल बहुत ही जहरीले नाग कालिया नाग के संरक्षण में ही मिलते हैं,
जिसे अपनी लीला के द्वारा ठाकुर जी ने अपने पांव में बांधकर उसके सिर पर अपने पद चिन्ह बनकर उसको अपने वश में कर लिया और कालिया नाग ने अपनी स्वेच्छा से सवा करोड़ नीलकमल मथुरा भिजवा दिये ।
रासलीला महोत्सव में नगर के गणमान्य नागरिकों के साथ-साथ काफी संख्या में लोगों ने लीला का आनन्द लिया ।
उत्सव में हरिओम,गोपाल शर्मा, संजय, राजेश, पंकज, सुशील, संजीव, सौरभ, गोपाल मेडीकल, अजय, अनुराग, जीतू आदि का विशेष सहयोग रहा ।