श्रीमती कमला अग्रवाल ग्रुप ऑफ स्कूल्स में आयोजित हुआ चिल्ड्रन फन फेयर व क्रिसमस उत्सव

हापुड़। श्रीमती कमला अग्रवाल ग्रुप ऑफ स्कूल्स में चिल्ड्रन फन फेयर व क्रिसमस उत्सव का आयोजन बहुत ही धूमधाम से किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्यों श्रीमती पारुल शर्मा व श्रीमती रेखा शर्मा, मैनेजर एडमिन बृजमोहन गुप्ता, मैनेजर एस्टेट नरेश सिंघल व मि० मनीष बंसल द्वारा रिबन काट कर किया गया। एनसीसी कैडेट्स व शिक्षकों द्वारा अभिभावकों का पुष्पों की वर्षा कर स्वागत किया गया तत्पश्चात विद्यालय की छात्राओं द्वारा गणेश वंदना प्रस्तुत की गई।
विद्यालय की शिक्षिकाओं सविता, गुरु दर्शन कौर, सोनिया रानी और तनु गोयल आदि ने समस्त परिसर को आर्ट एंड क्राफ्ट के कट आउट्स द्वारा सजाया‌। जिसने समारोह में चार चांद लगा दिए । वहीं दूसरी तरफ बच्चे व अभिभावक फूड स्टॉल, गेम कॉर्नर, डी जे कॉर्नर, सेल्फी पॉइंट आदि का पूर्ण आनंद उठाते नजर आए । विद्यालय में सेंटा क्लॉज भी नजर आए। जिन्होंने बच्चों को उपहार , टॉफी और ढेर सारा शुभाशीष प्रदान किया व अगले वर्ष ढेर सारी खुशियों के साथ मिलने का वादा किया।
इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा अनेक सांस्कृतिक व रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये। विद्यालय के शिक्षकों द्वारा प्रस्तुत किए गीत ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। इस कार्यक्रम ने सभी को एकता व भाईचारे का संदेश दिया। जिसे देखकर कार्यक्रम में उपस्थित सभी अभिभावकगण मंत्रमुग्घ हो गए । समारोह के चलते विद्यालय के समिति सदस्यों द्वारा नर्सरी से कक्षा 8 तक के जिन विद्यार्थियों ने स्पोर्ट्स, राखी प्रतियोगिता, आर्ट एंड क्राफ्ट प्रतियोगिता, व मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया उन्हें मैडल और सर्टिफिकेट देकर उनका हौसला बढ़ाया व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती पारुल शर्मा जी व श्रीमती रेखा शर्मा जी ने आपसी सद्भभाव से पर्व मनाने का संदेश देते हुए नए वर्ष की शुभकामनाएं देकर समारोह का समापन किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी शिक्षक – शिक्षिकाओं एवं सेवक – सेविकाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा। समस्त विद्यायल परिसर समारोह की खुशी से ओत – प्रोत होता नजर आया।

Exit mobile version