शासन ने हापुड़ की गन्ना समिति में हुए सात करोड़ के घोटाले में पांच सदस्यीय टीम की गठित

शासन ने हापुड़ की गन्ना समिति में हुए सात करोड़ के घोटाले में पांच सदस्यीय टीम की गठित , स्थानीय कमेटी की भंग
, हापुड़।

जिलें की एक गन्ना समिति में हुए सात करोड़ के घोटाले में शासन ने लोकल कमेटी को भंग कर पांच सदस्यीय कमेटी गठित कर जांच के निर्देश दिए हैं।

जानकारी के अनुसार गन्ना समिति हापुड़ के लिपिक भारत कश्यप ने बचत खातों से करीब सात करोड़ रुपये का फर्जीवाड़ा कर दिया। इस घोटाले का खुलासा होते ही लिपिक और समिति के सचिव मनोज कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। मगर जांच में कई अन्य अधिकारियों की संलिप्तता की आशंका जताई जा रही है।

शासन ने शिकायतों के बाद नई पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। गन्ना एवं चीनी आयुक्त प्रमोद कुमार उपाध्याय ने बताया कि कमेटी अध्यक्ष हापुड़ एडीएम , सदस्य मुख्य/वरिष्ठ कोषाधिकारी, डीसीओ मुजफ्फरनगर संजय सिसौदिया,
जिला गन्ना अधिकारी बिजनौर के फतेह सिंह चौधरी व सचिव, गन्ना समिति रामराज मुजफ्फरनगर सुभाष यादव को नामित किया है‌ ।

Exit mobile version