शादी का झांसा देकर युवती से किया यौन शोषण, गर्भवती कर दूसरी शादी की, एफआईआर दर्ज

शादी का झांसा देकर युवती से किया यौन शोषण, गर्भवती कर दूसरी शादी की, एफआईआर दर्ज

हापुड़।

थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती को पड़ोसी गांव के युवक ने अपने प्रेमजाल में फंसाकर व शादी का झांसा देकर यौन शौषण किया और गर्भवती होने पर युवती को छोड़ दूसरी शादी कर ली। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार बहादुरगढ़ क्षेत्र एक गांव निवासी युवती को पड़ोसी गांव के युवक ने अपने प्रेमजाल में फंसाकर एक साल तक यौन शौषण किया, जिससे वह 5 माह की गर्भवती हो गई।

पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने उसे धोखा देकर गुपचुप ढंग में दूसरी जगह शादी रचा ली, जिसका पता लगने पर गर्भवती महिला मां के साथ फरियाद लेकर घर पहुंच गई। जिस पर आरोपी समेत उसके परिजनों ने हमला कर दिया और आरोपियों ने भविष्य में दोबारा घर आने पर जान से मारने की धमकी देकर खदेड़ दिया।

थाना प्रभारी महेंद्र सिंह ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version