शादी का झांसा देकर चार साल तक शारीरिक संबंध व अश्लील वीडियो बनानें वालें आरोपी ने पीड़िता से की शादी
हापुड़ । थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में एक युवती को शादी का झांसा देकर चार साल तक शारीरिक संबंध व अश्लील वीडियो बनानें वालें आरोपी ने पुलिस कार्रवाई के डर से पीड़िता से शादी कर ली।
जानकारी के अनुसार गढ़ निवासी एक युवती ने परिचित युवक पर शादी का झांसा देकर चार साल तक शारीरिक संबंध बनाए और उसका अश्लील वीडियो भी बना लिया। उसके बाद युवक ने शादी करने से इन्कार कर दिया था। जिसकी तहरीर थाने में दी गई थी।
आरोपी युवक ने पुलिस कार्रवाई के डर से युवती से मंदिर में शादी कर ली है। दोनों अपने परिजनों की सहमति से रीति रिवाज के साथ एक दूसरे के हो गए। वहीं, शादी होने के बाद युवती ने पुलिस में दी गई शिकायत को वापस ले लिया है।