शहर के प्रमुख होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. संजीव वशिष्ठ को राजस्थान में किया सम्मानित

शहर के प्रमुख होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. संजीव वशिष्ठ को राजस्थान में किया सम्मानित

हापुड़। उदयपुर में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में हापुड़ के वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. संजीव वशिष्ठ को महाराणा प्रताप प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

उदयपुर में विभिन्न राज्यों के होम्योपैथिक चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े चिकित्सकों का एक सेमिनार हुआ। जिसमें होम्योपैथिक चिकित्सा क्षेत्र से स्वास्थ्य सेवा करने वाले डॉक्टरों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भरतपुर होम्योपैथिक मेडिकल
कॉलेज के प्राचार्य डॉ. यूएस जुरैल ने कहा कि होम्योपैथी एक पूरक या वैकल्पिक चिकित्सा है। इसका मतलब यह है कि यह उन उपचारों से महत्वपूर्ण रूप से अलग है जो पारंपरिक पश्चिमी चिकित्सा का हिस्सा हैं।

इस दौरान डॉ. संजीव वशिष्ठ ने भी अपने विचार रखे। उन्हें प्राचार्य डॉ. यूएस जुरैल ने महाराणा प्रताप सिंह का प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया। सम्मान मिलने पर हापुड़ पहुंचने पर डॉ. संजीव वशिष्ठ का स्वागत किया गया।

Exit mobile version