शराब बनने के वीडियो वायरल होने के मामले में छह सस्पेंड

सैदाबाद में जहरीली शराब से हुई मौतों के बाद पांच पुलिसकर्मियों पर गाज गिरने के बाद बृहस्पतिवार को उतरांव में भी बड़ी कार्रवाई हुई। यहां चार दिन पहले अवैध शराब बनाए जाने का वीडियो वायरल होने के मामले में छह पुलिसकर्मी सस्पेंड कर दिए गए। इनमें दो दरोगा समेत चार दीवान व सिपाही शामिल हैं।

चार दिन पहले उतरांव थाना क्षेत्र के खुदायपुर गांव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसमें गांव में अवैध शराब बनाए जाने का वीडियो था। वीडियो वायरल होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था। मामले की जानकारी पर उच्चाधिकारियों ने जांच कराई और रिपोर्ट में प्रथमदृष्टया लापरवाही की बात सामने आने पर बृहस्पतिवार को उतरांव थाने में तैनात छह पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया।

इनमें एसआई सुरेंद्र प्रताप, एसआई लल्लन यादव, मुख्य आरक्षी कामरान खान व प्रह्लाद राम के अलावा आरक्षी संजय प्रजापति व रमेश यादव शामिल हैं। डीआईजी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने बताया कि निलंबन के साथ ही विभागीय जांच के भी आदेश दे दिए गए हैं। उधर, मामले में उतरांव एसओ प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर संबंधित गांव में छापा मारकर आरोपी नन्हू उर्फ चुन्नू को गिरफ्तार कर लिया गया था। जबकि, उसके साथी फरार हो गए थे। मौके से 150 कुंतल लहन भी नष्ट करा दी गई थी।

Source link

Exit mobile version