शराबियों ने युवक से मारपीट कर बाईक में लगाई आग ,एफआईआर दर्ज

हापुड़। थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव में एक बाइक सवार युवक से शराबियों ने जमकर मारपीट कर दी। युवक द्वारा विरोध किए जाने पर युवक की बाइक में आग लगा दी। इस दौरान वहां अफरा तफरी मच गई। दो लोगों को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया गया।

जानकारी के अनुसार गांव कनिया निवासी राहुल अपनी रिश्तेदारी में गया हुआ था। वह भीकनपुर के पास पहुंचा तो वहां कुछ लोग बीच रास्ते में बैठे हुए शराब पी रहे थे। आगे जाने के लिए उनसे रास्ता मांगा तो वह आक्रोशित हो गए और वह उसके मारपीट करने लगे। मारपीट का विरोध किया तो पीडित की बाइक में आरोपियों ने आग लगा डाली।

इस दौरान वहीं से भीकनपुर निवासी कुछ दूधिया निकलकर कर रहे थे। मारपीट और बाइक में आग की लपटे उठते देख वह वहीं रुक गए। इस दौरान आरोपी उन्हें देख भागने का प्रयास करने लगे । लेकिन भीड़ ने दो आरोपियों को पकड़ लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस दो आरोपियों को लेकर थाने आ गई। जबकि बाकि दो आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Exit mobile version