वृद्धा के साथ मारपीट का लगाया झूठा आरोप, पुलिस से लगाई न्याय की गुहार

हापुड़।

हापुड़ के गांव गोहरा मे अपने छोटे भाई व उसके साले के उच्च पद पर होने की धौंस देकर झूठे मुक़दमे कराकर जबरन दूसरे की जमीन कब्ज़ाने का मामला सामने आया जब
गांव गोहरा मे दूसरे की दीवार कब्ज़ाने के मकसद से गांव के व्यक्ति ने अपने रिस्तेदारो का रोब दिखाकर झूठी पठकथा लिखने मे कोई कसर नहीं छोड़ी
सूत्रों से पता चला है एक पक्ष के रिस्तेदार उच्च पदो पर कार्यरत है जिनका फायदा उठाकर पुलिस पर कार्यवाही कराने का दबाव बनाया जा रहा है जिसमे पहले वृद्ध महिला को जबरन दीवार पर बैठाकर खुद के घर की महिलाओ का पर्दा कराकर उन्हें धक्का मुक्की कराई जिसकी सुनियोजत तरीके से विडिओ बनाई इससे बात नहीं बनी तो अपनी बेटी के चोट मारके उसे मोहरा बनाया गया इससे दूसरा पक्ष न्याय की गुहार प्रशासन से लगातार लगा रहा है मामले की जाँच की जा रही है उक्त मामले की पटकथा इनके रिश्तेदार जो मवाना के गांव के ग्राम प्रधान है वो कर रहे है

Exit mobile version