-दिल्ली मुरादाबाद मार्ग पर ग्रीन बेल्ट में अवैध निर्माण नहीं होने दिया जाये:वीसी
–
-प्रतिष्ठानों के बेसमेन्ट का प्रयोग केवल पार्किंग में किया जाये
हापुड़-
राष्टï्रीय राजमार्ग-9 व 335 ए के दोनों ओर ग्रीन बेल्ट में अवैध निर्माण होने पर की खबरों पर हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण के अधिकारी हरकत में आये। उपाध्यक्ष अर्चना वर्मा ने अधिकारियों के साथ दिल्ली मुरादाबाद मार्ग का निरीक्षण कर ग्रीन बेल्ट में अवैध निर्माण होने देने के निर्देश दिये।
सोमवार को हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष अर्चना वर्मा ने सचिव प्रदीप कुमार सिंह,ओएसडी दिनेश कुमार सिंह,वित्त नियंत्रक सतेन्द्र सागर,अधिशासी अभियंता पीके शर्मा,अवर अभियंता राकेश तोमर के साथ दिल्ली मुरादाबाद मार्ग के साथ-साथ चितौली रोड का निरीक्षण कर अधिकारियों को निर्देशित किया,कि ग्रीन बेल्ट में अवैध निर्माण नहीं होने दिया जाये। इसके उपरांत वीसी द्वारा शहर में भी विभिन्न स्थानों का निरीक्षण किया।