विवाहिता का मोबाइल हैक कर सुसरालियों पर उत्पीड़न का आरोप ,की आत्महत्या


हापुड़,।
हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नूरवफान गंज निवासी एक महिला ने अपने पति, जेठ तथा जेठानी पर उसका मोबाइल हैक करके उसका मानसिक उत्पीड़न किए जाने का आरोप लगाते हुए तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
कोमल उर्फ कामाक्षी पत्नी दिपान्शू पुत्री ब्रिजेश चौहान निवासी नूरवफान गंज कोठी गेट ने तहरीर में बताया है कि उसका अपने पति दिपांशु पुत्र तेजपाल निवासी बल्लभगढ़, फरीदाबाद से वैवाहिक वाद न्यायालय
हापुड़ में चल रहा है। जिनमें कूटरचित साक्ष्य तैयार करने तथा मुकदमा वापसी का दबाव बनाने के लिये उसका पति दिपांशु, जेठ जितेन्द्र तथा जेठानी पिंकी
प्रार्थनी के फोन को हैकिंग के माध्यम से ट्रैक करने का लगातार प्रयास कर रहे है। 10 अप्रैल 2023 को हैक कर उसका डाटा भी इन लोगों द्वारा चुरा लिया गया है। उसकी जेठानी ने आईडी बनायी हुई है, जिसमें वह उसको मानसिक रूप से टार्चर करने वाले मैसेज
भेजती रहती है । उसके नये नये नम्बरों व आईडी से फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजकर लगातार तंग व परेशान किया जा रहा है। आरोपी उसकी प्राईवेसी भंग करके तथा मानसिक यातनायें देकर उसे आत्महत्या
के लिये दुष्प्रेरित कर रहे हैं। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version