विभिन्न मांगों को लेकर शिक्षक एक मई को करेंगे बीएसए कार्यालय पर धरना प्रदर्शन

विभिन्न मांगों को लेकर शिक्षक एक मई को करेंगे बीएसए कार्यालय पर धरना प्रदर्शन

हापुड़। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की जिला कार्यकारिणी की बैठक हुई। जिसमें विभिन्न समस्याओं पर विचार हुआ।

जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह शिशौदिया ने बताया कि शिक्षक समस्याओं को लेकर 1 मई को शिक्षक दोपहर 1:30 बजे से
बीएसए कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करेंगे। साथ ही मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा जाएगा। उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन प्रमोशन एवं कैशलैस चिकित्सा सुविधा का लाभ नहीं मिलने पर शिक्षकों में भारी रोष व्याप्त है। जिला मंत्री नीरज चौधरी ने शिक्षकों के
उत्पीड़न के विरोध में ज्यादा से ज्यादा संख्या में शिक्षकों से धरना प्रदर्शन में पंहुचने का आह्वान किया।

अरूण हूण, संगीता सक्सेना, बबीता, दिनेश, हसरत, योगेश सैनी, प्रीति, अंशु, सुनील, विजेन्द्र, संजय, अजय का सहयोग रहा।

Exit mobile version