हापुड़। थाना सिम्भावली क्षेत्र में एक युवक ने लोन दिलाने के नाम पर एक व्यक्ति से 40 हजार रुपए की ठगी कर ली।
सिंभावली के गांव धनपुरा निवासीसुरेश नागर ने बताया कि करीब तीन माह पहले उसकी पड़ोसी गांव निवासी एक युवक से मुलाकात हुई थी। लोन दिलाने के नाम पर आरोपी ने 40 हजार रुपये का खर्चा बताया। उसने आरोपी के खाते में 25 हजार रुपये ऑनलाइन माध्यम से और 15 हजार नकद दे दिए। तीन माह बीतने के बाद भी उसका लोन नहीं हो सका।
थानाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।