लायन्स क्लब हापुड़ स्टार ने वृद्धाश्रम में भेंट की गर्म पानी की मशीन व अन्य सामान


हापुड़।
वृद्धाश्रम आज की आवश्यकता न भी हो ,परन्तु भविष्य की आवश्यकता अवश्य है ,जो मानव सभ्यता को ,उसकी जीवन संध्या को कलंकित होने से बचा सकेगी वृद्धाश्रम उस निवास स्थान का नाम है जहाँ पर असहाय ,अशक्त,निर्बल अथवा परिवार से विरक्त हो चुके वृद्धों को आश्रय तो देता ही है ,उनकी सभी आवश्यकताओं की पूर्ती के लिए सामूहिक स्तर पर सहायता के लिए आयोजित किया जाता है. जो शायद व्यक्तिगत स्तर या पारिवारिक स्तर पर संभव न हो पाता.
लायन्स क्लब हापुड़ स्टार के सदस्यों ने गांव दोयमी में स्थित वृद्धआश्रम में जाकर वृद्ध व्यक्तियों की सेवा की ओर इस कड़कड़ाती ठंढ में सभी वृद्धो के लिए गर्म तकिये ओर पानी गर्म करने की मशीन भेट की तथा केले ओर बिस्कुट आदि सामग्री प्रदान की।

इस सेवा कार्य मे नितिन गर्ग, दीपक मित्तल ,अंकित शर्मा ,पवन सिंघल, विशाल मल्होत्रा ,मनीष गोयल, सुमित, सचिन, तुषार ,अनुराग, अजय ,सुभम,गौरव ,अनुराग आदि सभी सदस्यों का सहयोग रहा।

Exit mobile version