हापुड़ (अमित मुन्ना )।
रविवार को लायंस क्लब हापुड स्टार परिवार के द्वारा जुलाई माह में जन्मे लायन सदस्यो व बच्चो का जन्मदिन एवं वर्षगाँठ वृदाश्रम के वृदजनो के साथ मनाया गया।
इस मौकें पर क्लब के सदस्यों द्वारा उनकी भोजन प्रसादी दाल चावल,रोटी,सब्जी व मिठाई की सेवा की गयी उपस्थित सभी लायन सदस्यो ने अपने हाथों से भोजन परोस कर वृदजनो को भोजन करवाया।
लायन निशा मित्तल, लायन कविता गोयल व लायन सोनिया गर्ग ने सभी वृद महिलाओं के हाथों पर तीज की मेहंदी भी लगाई व उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस मौकैं पर प्रधान लायन दीपक मित्तल, सचिव लायन नितिन गर्ग,कोषाध्यक्ष लायन तुषार गोयल,ज़ोन चेयरपर्सन लायन विशाल मलहोत्रा, लायन गौरव सिंघल,लायन प्रतीक अग्रवाल, लायन अनुराग गर्ग आदि उपस्थित रहे ।