लापरवाही: सोशल डिस्टेंसिंग और मॉस्क का प्रयोग मरीजों द्वारा नहीं किया जा रहा

हापुड़। गढ़ रोड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हापुड़ में कोरोना के अलर्ट के बाद भी मरीज सावधानी नहीं बरत रहे हैं। मरीज सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं। मॉस्क का इस्तेमाल भी नहीं किया जा रहा है।

बदलते मौसम में गढ़ रोड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हापुड़ में रोजाना एक हजार से ज्यादा मरीज उपचार के लिए पहुंच रहे हैं। यहां रोजाना उपचार के लिए अस्पताल में आपाधापी मचती है। बृहस्पतिवार को अस्पताल में उपचार के लिए मरीजों की भीड़ उमड़ पड़ी। पर्ची काउंटर पर लंबी कतारें लग गईं।

ओपीडी में कतार में लगकर मरीजों को उपचार मिल सका। ओपीडी में कुल 961 मरीज उपचार के लिए पहुंचे। कोरोना के अलर्ट के बावजूद अस्पताल में मरीज सचेत नहीं है। मरीज मॉस्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं। दवाईयों के काउंटर पर मरीजों की कतारें लग रही हैं, वहीं पर्ची बनवाने के लिए भी अफरा तफरी मची रहती है।

Exit mobile version