रिटायर्ड एफसीआई कर्मी का शव घर में संदिग्ध हालात में बरामद , दरवाजा तोड़कर निकाला शव

हापुड़ । कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला त्यागी नगर में सोमवार की रात को एक वृद्ध का शव उसके ही बंद मकान में पड़ा मिला। किसी काम से गई पत्नी ने दरवाजा खटखटाया तो कोई प्रतिक्रिया नहीं होने पर गेट खोलकर देखा। मकान में दुर्गंध आने से पत्नी घबरा गई और पुलिस को मामले की सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार मोहल्ला त्यागी नगर निवासी 73 वर्षीय कृष्ण दत्त शर्मा एफसीआई से रिटायर थे। कृष्ण दत्त की पत्नी और दो बच्चे केशव नगर स्थित मकान में रहते है। सोमवार की रात को कृष्ण दत्त शर्मा की पत्नी मंजुला शर्मा किसी काम से मकान पर आई थी। घर का दरवाजा खट खटाने के बाद कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई तो मंजुला ने घर का गेट खोलकर देखा तो मकान में दुर्गध आने से
पत्नी घबरा गई और मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया और घटना स्थल से साक्ष्य एकत्रित कर शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रघुराज सिंह ने बताया कि शव दो से तीन दिन पुराना है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस मामले में परिजनों ने कोई शिकायत नहीं की है। आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

Exit mobile version