रास्ते से लापता हुई नाबालिग, फर्जी दरोगा पर बात करनें का आरोप

नाबालिग के लापता होने का मुकदमा दर्ज
हापुड़,


थाना सिम्भावली क्षेत्र के गांव निवासी एक व्यक्ति ने अपनी नाबालिग पुत्री के लापता होने तथा एक व्यक्ति द्वारा पुलिस उपनिरीक्षक बनकर फोन करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस पीड़ित द्वारा उपलब्ध कराए गए फोन के आधार पर फोन करने वाले व्यक्ति और लापता नाबालिग की तलाश करने में जुट गई है।
पीड़िता पिता ने बताया कि उसकी 14 वर्षीय पुत्री 21 जुलाई की सुबह 9 बजे से गांव सिम्भावली आ रही थी और रास्ते मे से कही गायब हो गई । जबकि उसके पास
एक अन्जान व्यक्ति फोन करके खुद को पुलिस उप निरीक्षक बता रहा है। उक्त व्यक्ति का कहना है कि वह उसकी पुत्री के संपर्क में है और लड़की से सोशल मीडिया पर लगातार बात कर रहा है। पीड़ित पिता का कहना है कि उसकी लड़की के पास फोन नहीं है। पीड़ित ने अपनी पुत्री का पता लगाने की गुहार लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। थाना प्रभारी संजय पाण्डेय का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जल्दी ही लापता नाबालिग को तलाश कर लिया जाएगा।

Exit mobile version