हापुड़।
क्रीड़ा भारती द्वारा लगाए जा रहे योग शिविर का उद्घाटन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा नागर रही। उन्होंने सभी को योग करने के लिए प्रोत्साहित किया तथा योग के लाभ बताए। यह कैंप एस एस वी इंटर कॉलेज हापुड़ में आज से 21 जून तक प्रातः 5:30 बजे से 7:00 बजे तक चलेगा तथा बालिकाओं के लिए सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग कैंप सांय 5:00 से 7:00 बजे तक चलेगा। जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा नागर ने कहा कि योगविद्या भारतवर्ष की सबसे प्राचीन संस्कृति और जीवन पद्धति है तथा इसी विद्या के बल पर भारतवासी प्राचीन काल में सुखी, समृद्ध और स्वस्थ जीवन बिताते थे। पूजा-पाठ, धर्म-कर्म से शान्ति मिलती है और योगाभ्यास से धन धान्य, समृद्धि और स्वास्थ्य। उन्होंने कहा की भारत में सुख, समृद्धि, शक्ति और स्वास्थ्य के लिए हर व्यक्ति को योगाभ्यास करना चाहिए। जिला अध्यक्ष पंकज अग्रवाल ने कहा की स्वस्थ रहने के लिए व्यायाम, प्रणायाम, ध्यान योग करना चाहिए। आज के इस भागदौड़ भरी जिंदगी में व्यक्ति अपनी डाइट को दरकिनार कर देता है जिसके कारण भविष्य अनेक तरह की बीमारियों से जूझना पड़ता है इसलिए हमेशा फिट रहने के लिए योग करने के साथ ही संतुलित मात्रा में डाइट लेनी चाहिए। आज योगाचार्य कनक गुप्ता व मोहित शर्मा ने योग कराया जिसमें विशेष रूप से सर्वाइकल स्पॉन्डिलाइटिस से संबंधित योगासन कराए गए। इस अवसर पर कीड़ा भारती के जिला संरक्षक बृजेश गर्ग, जिला मंत्री मनप्रीत खैरा, क्रीड़ा भारती महिला मंडल से विनीता शर्मा, अंजली गर्ग, मुनेश त्यागी, ईश्वरी शिशोदिया, मोनिका गोयल, सलोनी शर्मा, सेवा भारती के जिला अध्यक्ष ताराचंद, हार्टफुलनेस संस्था से वीरेंद्र वर्मा व अन्य साथी गण गौरव गोयल, प्रवीण, योगाचार्य अभिनव रोहन आर्य, धर्मेंद्र कुमार एवम अन्य महानुभाव उपस्थित रहे।