यूपी में चिकित्सकों पर हमलों के विरोध में हापुड़ के डाक्टरों ने मुख्यमंत्री योगी को सम्बोधित ज्ञापन एडीएम को सौंपा, सुरक्षा की मांग

हापुड़। यूपी में चिकित्सकों पर हमलों के विरोध में हापुड़ के डाक्टरों ने मुख्यमंत्री योगी को सम्बोधित ज्ञापन एडीएम को सौंपते हुए सुरक्षा की मांग की मांग की हैं।

एडीएम न्यायिक ज्योत्सना बंधु को सौंपें ज्ञापन में आईएमए हापुड़ के अध्यक्ष डॉ. नरेंद्र मोहन तथा सचिव डॉ. विमलेश शर्मा ने कहा की प्रदेश में आए दिन डॉक्टरों के साथ मारपीट व हिंसा हो रही है। सरकार डॉक्टरों की सुरक्षा करने में नाकाम साबित हो रही है । विगत 23 जुलाई को लखनऊ के डॉ. रवि देव पर जानलेवा हमला हुआ जिसमें वह गंभीर घायल हो गए। इस घटना की आईएमए निंदा करती हैं। उन्होंने कहा कि डॉक्टरों को बदनाम किया जा रहा है। डॉ रवि देव के हमले के आरोपियों को पुलिस अभी तक गिरफ्तार नहीं कर सकी है। यह एक गंभीर मामला है उन्होंने मुख्यमंत्री से इस प्रकरण में आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने तथा डॉक्टरों की सुरक्षा करने की मांग की।

इस मौके पर डॉ. आनंद प्रकाश, डॉ विक्रांत बंसल, डॉ. श्याम कुमार आदि शामिल थे।

Exit mobile version