यूपी: मां विंध्यवासिनी के दर्शन करने के लिए तय करना पड़ेगा लंबा रास्ता, चार दिन बंद रहेगा यह पुल

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले का शास्त्री पुल मंगलवार की सुबह सात पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। पुल पर मरम्मत के बाद लोड टेस्टिंग का काम चल रहा है। इस कार यातायत ठप पड़ा है। अब लोगों को शहर और मां विंध्यवासिनी मंदिर आने के लिए लंबी दूरी तय करनी होगी।

कछवां-भटौली व चुनार पुल के अलावा दो पीपा पुल आवागमन में सहायक बनेंगे। पुल बंद होने के बाद लोगों ने नाव का सहारा लिया। इस दौरान नाव पर क्षमता से अधिक सवारी भी देखने को मिली। 19 मार्च तक पुल बंद रहेगा।

पुल में खराबी आने के कारण पिछले दो वर्ष से शास्त्री सेतु पर भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगी थी। इसके बाद पुल की मरम्मत की गई। मरम्मत किए जाने के बाद पुल पर भारी वाहनों के आवागमन किए जाने के संबंध में लोड टेस्टिंग की जानी है। जिससे यह निर्धारित हो सके कि पुल से कितने टन के वाहन गुजर सकेंगे।

Source link

Exit mobile version