यूपी के 75 जिलों में इंटरमीडिएट में पिछड़ा जिला हापुड़

इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणाम की बात करें तो गाजियाबाद जिला 87.85 प्रतिशत अंक लाकर 13वें स्थान पर आया है। 86.17 प्रतिशत अंक लाकर हापुड़ जिला 22वें स्थान पर रहा है। गौतमबुद्धनगर 84.96 प्रतिशत अंक लाकर 32वें स्थान पर रहा है। इंटरमीडिएट की परीक्षा में पहले स्थान पर 91.27 प्रतिशत अंक लाकर अमरोहा, दूसरे स्थान पर 90.51 प्रतिशत अंक लाकर महोबा, 90.49 प्रतिशत अंक लाकर लखनऊ तीसरे, 90.28 प्रतिशत अंक लाकर सिद्धार्थनगर चौथे और 89.83 प्रतिशत अंक लाकर हमीरपुर पांचवें स्थान पर रहा है।

Exit mobile version