हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
मुख्यमंत्री योगी के 22 सितम्बर को पिलखुवा में आनें की सम्भावना के चलते पुलिस प्रशासन तैयारियों में जुट गया हैं। प्रशासनिक अधिकारियों ने मौकें का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया।
जानकारी के अनुसार जनपद के पिलखुवा में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 22 सितंबर को पिलखुआ के रामलीला मैदान में आनें की सम्भावना हैं। पिलखुवा रामलीला मैदान पिलखुआ में 22 सितंबर को होने वाली उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सभा की सूचना मिलते ही शासन प्रशासन ने कार्यवाही शुरू की।
जिलाधिकारी अनुज सिंह ने रामलीला मैदान का निरीक्षण कर ऊर्जा विभाग को रामलीला मैदान में लगे अनुपयोगी विद्युत पोल हटाने के निर्देश दिए निर्देश मिलते ही विद्युत विभाग की टीम रामलीला मैदान पहुंची और विद्युत पोल हटाने का काम शुरू किया मैदान से होकर गुजरने वाली विद्युत लाइन को दुरुस्त करने में कर्मचारी जुटे हैं प्रस्तावित 22 सितंबर के कार्यक्रम की सूचना मिलते ही रामलीला मैदान में भरे बारिश के पानी को सुखाने के लिए मिट्टी डालने का काम के साथ अन्य विभाग तैयारी में जुट गए हैं।