मिर्जापुर: सुबह छह बजे से चार दिन के लिए ठप रहेगा शास्त्री पुल से आवागमन, पैदल जाने की भी अनुमति नहीं

दुद्धी-लुंबिनी राज्यमार्ग पर उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जनपद स्थित शास्त्री पुल पर मंगलवार की सुबह छह बजे से अगले चार दिन, 19 मार्च तक किसी भी प्रकार का आवागमन नहीं होगा। पुल पर चार दिन परिवहन यहां तक कि पैदल चलना भी पूर्ण रूप से बंद रहेगा। इस दौरान पुल की लोड टेस्टिंग की जाएगी। चार दिनों तक लोड टेस्टिंग के बाद सब कुछ ठीक रहा तो इसे आवागमन के लिए खोला जाएगा। लोड टेस्टिंग के बाद पुल की क्षमता बढ़ाई जाएगी। आवागमन बंद रहने के कारण यातायात विभाग की ओर से पुल की ओर आने-जाने वाले वाहनों के लिए रूट डायवर्जन किया गया है। 

सेतु निगम के परियोजना प्रबंधक आरएस उपाध्याय ने बताया कि पुल को 16 मार्च की सुबह छह बजे से 19 मार्च तक बंद किया गया है। इस दौरान किसी भी प्रकार का आवागमन नहीं होगा।

45 टन की चार से छह गाड़ियों की लोड टेस्टिंग होगी

Source link

Exit mobile version