मिर्जापुर में कोरोना संक्रमण को देखते हुए विंध्याचल मंदिर में दर्शन पूजन के लिए आने या जाने वाले श्रद्धालुओं पर भी नाइट कर्फ्यू पूरी तरह लागू होगा। रात नौ बजे से लेकर सुबह छह बजे तक मंदिर में दर्शन पूजन के नाम पर भक्तों को किसी प्रकार की छूट नहीं दी जाएगी। इस बीच दर्शन पूजन के नाम पर घर से निकलने पर भी रोक है।
इतना ही नहीं विंध्याचल मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश व चरण स्पर्श पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। एक बार में मंदिर में पांच दर्शनार्थी ही प्रवेश कर पाएंगे जो झांकी दर्शन करेंगे। साथ ही उन्हें संक्रमण से बचाव की गाइडलाइन का पालन करना होगा। जैसे- मास्क, सैनिटाइजर व सोशल डिस्टेसिंग आदि का पालन करना होगा।
विंध्याचल में 13 अप्रैल से नवरात्र मेला शुरू हो रहा है। इसको लेकर व्यापक स्तर पर तैयारी चल रही है। वहीं दूसरी ओर कोरोना संक्रमण भी बढ़ता जा रहा है। देश के कोने-कोने से दर्शन -पूजन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं से संक्रमण बढ़ने का खतरा भी मंडरा रहा था।
रात नौ से सुबह छह बजे तक रात्रिकालीन प्रतिबंध