हापुड़। थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मायकेवालों ने हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। पुलिस ने शव को पीएम को भेज जांच शुरू कर दी।
बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव नेकनामपुर नानई निवासी प्रीति की शादी करीब सात सात पहले स्याना – रोड स्थित राजनगर कॉलोनी निवासी एक युवक से हुई – है। बुधवार की सुबह अचानक महिला की मौत हो ई। मृतका के ससुराल पक्ष के लोगों का कहना है कि वह कुछ समय से बीमार थी, जिसका निरंतर उपचार कराया जा रहा था। महिला की मौत से ससुराल पक्ष के लोगों में कोहराम मच गया, वहीं सूचना के बाद मायके पक्ष के लोग भी गढ़ पहुंच गए। जिन्होंने कोतवाली पहुंचकर हंगामा करते हुए ससुराल पक्ष के लोगों पर प्रीति की हत्या का आरोप लगाया और जांच की मांग की।
सीओ आशुतोष शिवम ने बताया कि प्रथम दृष्टया महिला की मौत बीमारी के चलते होना प्रतीत हो रहा है।