महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, दहेज हत्या का आरोप, एफआईआर दर्ज

हापुड़।
थाना धौलाना क्षेत्र में एक विवाहिता की सुसरालियो पर पीट पीटकर कर हत्या का आरोप लगाते हुए दहेज हत्या की एफआईआर दर्ज करवाई गई है। घटना के बाद सुसरालिए फरार हो गए।

धौलाना के गांव खैरपुर निवासी सोमपाल ने बताया कि उनकी बेटी पूजा का विवाह 10 मार्च 2022 को गांव ककराना के एक युवक के साथ हुआ था। ससुराल पक्ष के लोग दहेज में एक कार की मांग कर रहे थे। जिस पर बेटी ने अपने पिता को कैंसर की बीमारी होने का हवाला देते हुए ससुराल के लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं मानें और मारपीट करते हुए कार की मांग करते रहे। इससे क्षुब्ध होकर पीड़िता अपने मायके आ गई। 10 मार्च को ससुराल पक्ष के लोग मामला खत्म करने का दिखावा करके पूजा को अपने साथ वापस ले गए। जिसके बाद सोमपाल को फोन आया कि ससुराल पक्ष के लोगों ने उनकी बेटी की पीट-पीट कर हत्या कर दी है। सूचना पर जब वह ककराना पहुंचे तो पता चला कि ससुराल पक्ष के लोग पूजा को अस्पताल में भर्ती कराकर मौके से फरार हो गए हैं। जहां उपचार के दौरान पूजा की रविवार की रात मौत हो गई। इस मामले में पूजा के परिजनों का आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोगों ने उसकी हत्या की है।

सीओ जितेन्द्र शर्मा ने बताया कि मामलें में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version