लोन ना उतार पानें पर अपमान से क्षुब्ध आत्महत्या करने वाले दंपत्ति व उनकी बेटी की मौत के मामले में पुलिस ने फाइनेंस कंपनी के तीन एजेंटों को गिरफ्तार कर भेजा जेल 

लोन ना उतार पानें पर अपमान से क्षुब्ध आत्महत्या करने वाले दंपत्ति व उनकी बेटी की मौत के मामले में पुलिस ने फाइनेंस कंपनी के तीन एजेंटों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
हापुड़। धौलाना के कपुरपुर क्षेत्र में प्राईवेट बैंक व फाइनैंस कम्पनी से लोन लेकर ना उतार पानें व कम्पनी एजैंटों के दबाव व अपमान से मौत को गले लगाने वालें दंपत्ति व उनकी बेटी की मौत के मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी
फाइनेंस कंपनी के तीन एजेंटों को गिरफ्तार कर  जेल भेज दिया।
मामले में संजय के भाई पवन ने बुधवार देर रात सपनावत थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। संजय ने कुछ किस्तें जमा कर दी थीं और टूटी हुई किस्तों को धीरे-धीरे जमा करने का आश्वासन दिया था। कुछ दिनों से कर्ज की वसूली के लिए फाइनेंस कंपनी का हिम्मत सिंह अपने साथियों के साथ बार- बार घर आकर संजय और उनके परिवार पर दबाव बना रहा था। किस्त नहीं देने पर परिवार का उत्पीड़न कर घर से उठवाने की धमकी दे रहे थे। इसी दबाव में संजय ने पत्नी प्रेमवती और नाबालिग बेटी के साथ जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी।
सीओ स्तुति सिंह ने बताया कि रिपोर्ट
दर्ज करने के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी। हापुड़ में मेरठ रोड स्थित फाइनेंस कंपनी के कार्यालय को बंद कर आरोपी फरार हो गए थे। पुलिस को
आरोपियों के गुलावठी धौलाना रोड पर होने की सूचना मिली। जहां से वे भागने की फिराक में थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने हिम्मत सिंह निवासी गांव नंगला सुभान जिला एटा, जयपाल सिंह निवासी गांव असरा जिला हापुड़ व दुष्यंत सिंह निवासी फौजी कालोनी बाबूगढ़ को गिरफ्तार कर लिया।
घटना के दिन संजय के घर पर थे तीनों
पुलिस ने बताया कि घटना के दिन भी एजेंट हिम्मत सिंह, जयपाल और दुष्यंत संजय के घर पर मौजूद थे। इन तीनों के अलावा कुछ और एजेंट थे, जो आए दिन उगाही के लिए उनके घर पर आते रहते थे। पुलिस इनकी तलाश में जुटी है। हालांकि कंपनी के हापुड़ स्थित कार्यालय पर ताला लगा हुआ है। अधिकतर एजेंट फरार हैं। पुलिस इनकी तलाश में लगातार दबिश दे रही है।
Exit mobile version